रिलायंस जियो ने 98.8 फीसद 4जी उपलब्धता के साथ टॉप स्पॉट किया हासिल

ख़बरें अभी तक। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने 15 शहरों में 98.8 प्रतिशत 4G उपलब्धता के साथ टॉप स्पॉट हासिल किया है। यह रिपोर्ट स्पीड टेस्ट कंपनी Ookla ने जारी की है, इस रिपोर्ट का नाम Analyzing India’s 4G Availability है। जिसमें 15 बड़े शहरों को शामिल किया गया है। दूसरे नंबर पर 90 प्रतिशत के साथ एयरटेल को रखा गया है। वहीं, 84.6 प्रतिशत के साथ वोडाफोन और 82.8 प्रतिशत के साथ आइडिया का है।

वहीं यदि 4जी स्पीड की बात करें तो इस सेगमेंट में एयरटेल ने टॉप किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 की तीसरी और चौथी तिमाही में 11.23 एमबीपीएस की स्पीड के साथ एयरटेल 4जी स्पीड के मामले में नंबर वन रही। वहीं, दूसरा स्थान 9.13 एमबीपीएस के साथ वोडाफोन का है। इसके अलावा तीसरा और चौथा स्थान क्रमश: जियो और आइडिया को मिला है। सामान्य उपलब्धता के मामले में जियो बेस्ट रहा। 99.3 प्रतिशत जगहों पर यूजर्स को जियो का नेटवर्क मिला है।

वहीं एयरटेल 99.1 प्रतिशत के साथ दूसरे, वोडाफोन 99.0 प्रतिशत के साथ तीसरे और 98.9 प्रतिशत के साथ आइडिया चौथे स्थान पर रही। Ookla ने सामान्य उपलब्धता और 4जी स्पीड उपलब्धता का विश्लेषण 2018 की तीसरी और चौथी तिमाही में 595,034 इनेबल डिवाइसेज के 250,138,853 सैंपल्स के कवरेज डाटा के आधार पर किया है। सामान्य उपलब्धता एक ऑपरेटर के ज्ञात स्थानों का प्रतिशत है जहां किसी भी तरह की सेवा (रोमिंग सहित) के लिए उपकरण का उपयोग होता है।

Ookla के को-फाउंडर और जनरल मैनेजर Doug Suttles ने रिपोर्ट पर बात करते हुए कहा, आखिरकार भारत में सभी मोबाइल यूजर्स के लिए 4जी उपलब्धता का विस्तार हो गया है और वो भी बिना उनके ऑपेरटर्स की परवाह किए। हम भारतीय मोबाइल बाजार में बढ़ोतरी देखकर काफी खुश हैं।