सीएम नीतीश कुमार ने कहा पूरे देश में लागू हो शराबबंदी

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड और यूपी में कच्ची शराब पीने से हुई लोगों की मौत पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून पूरे देश में लागू हो। बता दें कि शराबबंदी के लिए कई राज्य आंदोलन कर रहे है। कई राज्य में तो इसे मैनिफेस्सटो में भी डाला गया है।

नीतीश कुमार ने कहा कि अगर शराबबंदी पूरे देश में लागू हो तो इसके व्यापक परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बावजूद भी कई जगहों पर शराब की होम डिलीवरी जारी है। लेकिन शराबंदी का व्यापक तौर पर विशलेषण किया जाए तो ये बहुत असरदार साबित हुई है।