पौड़ी के मुकुल रावत बने भारतीय सेना में जज एडवोकेट, देशभर में छठा स्थान किया हासिल

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड के पौड़ी के मुकुल रावत भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल के लिए हुए चयनित। मुकुल उत्तरांचल विवि के लॉ कॉलेज के छात्र है। बता दें कि भर्ती परीक्षा में पौड़ी के मुकुल रावत नें पौड़ी के देश में छठा स्थान हासिल किया है। मुकुल रावत का सेना में चयन जज एडवोकेट जनरल (जैग) एंट्री-22 पुरुष कोर्स में हुआ है। इस कोर्स में भारतीय सेना की ओर से घोषित मेरिट में देशभर से 13 एडवोकेट जनरल का चयन हुआ है।

मुकुल रावत पौड़ी गढ़वाल के सासों मवालस्यू गांव के रहने वाले हैं। मुकुल के पिता बीएस रावत भारतीय वायुसेना में वारंट ऑफिसर है। सोमवार को मुकुल का उत्तरांचल के विवि में चांसलर जितेंद्र जोशी और ने उनका भव्य स्वागत किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश बहुगुणा ने कहा कि लॉ कॉलेज से शिक्षा प्राप्त जज एडवोकेट बनने वाले मुकुल रावत तीसरे छात्र हैं,जो डिफंस सर्विस में चयनित हुए हैं। इससे पूर्व एक छात्र आर्मी व एक नेवी में चयनित हो चुके हैं।