पूर्व केन्द्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली का प्रधानमंत्री पर तंज , लोकपाल लागू हुआ तो प्रधानमंत्री ही होंगे पहले आरोपी

ख़बरें अभी तक। पूर्व केन्द्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि यदि लोकपाल लागू हुआ तो प्रधानमंत्री ही पहले आरोपी होंगे। मोइली ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो का इस्तेमाल कर रहे हैं। अंतरिम बजट 2019-20 पर चर्चा के दौरान, कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि सरकार का रक्षा आवंटन चीन के रक्षा आवंटन का केवल पांचवां हिस्सा है।

इसका 20 प्रतिशत हिस्सा राफेल के लिए जाएगा और इसने उनकी कमजोरी उजागर कर दी है। आपको बता दें कि हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार द्वारा जारी की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर हैं। सोमवार को लखनऊ में निकले रोड शो में भी प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी ने राफेल के कटआउट को लहराया था, और ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगवाए थे।