बॉक्स ऑफिस पर उरी का जलवा जारी, वीकेंड पर फिर निकली मणिकर्णिका से आगे

ख़बरें अभी तक। आदित्य धर के निर्देशन में बनी आर्मी ड्रामा उरी द सर्जिकल स्ट्राइक लगातार पांचवे हफ्ते भी बॉक्स आफिस पर अपनी जगह बनाए हुए है। शुरुआत से ही उरी का मुकाबला कगंना की फिल्म मणिकर्णिका से से रहा है और पांचवें हफ्ते में भी उरी ने मणिकर्णिका को पछाड़ते हुए बेहतर प्रदर्शन किया। बॉक्स ऑफिस की लेटेस्ट वीकेंड रिपोर्ट में भी उरी की कमाई मणिकर्णिका से बहुत ज्यादा है।

लेटेस्ट वीकेंड में मणिकर्णिका ने टिकट खिड़की पर जहां 7.15 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं उरी ने 12.37 करोड़ की कमाई के साथ बाजी मारी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ पांचवें हफ्ते भी उरी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है। पांचवें हफ्ते में शुक्रवार को फिल्म ने 2.12 करोड़, शनिवार को 4.67 करोड़, रविवार को 5.58 करोड़, कमाए। इस तरह भारतीय बाजार में अब तक उरी की कमाई 212.78 करोड़ हो चुकी है। हालांकि दोनों ही फिल्में देशभक्ति की भावना को समर्पित है, लेकिन विक्की कौशल आर्मी ऑफिसर के रूप में  दर्शकों को आकर्षित करने के मामले में कंगना से बेहतर साबित हुए हैं।