उत्तराखंड बजट स्पेशल: राज्यपाल केअधिभाषण का हुआ विरोद्ध,जहरीली शराब के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने किया वॉकआउट

ख़बरें अभी तक: उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत हंगामे से हुई। हरिद्वार जिले में हुए जहरीली शराब कांड के मुददे को लेकर विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया और कांग्रेस के विधायक धरने पर बैठ गए। राज्यपाल के अधिभाषण के साथ बजट की शुरूआत हुई जोकि 10:55 पर आरंभ हुआ। इस पर भी नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सवाल उठाया कि निर्धारित समय यानि 11 बजे पहले राज्यपाल का अधिभाषण कैसे शुरू हुआ। उन्होने इसे सदन की परंपरा की अवहेलना करार दिया।

सदन की कार्यवाही शुरु होते ही जहरीली शराब के मुद्दे को लेकर बहस शुरू हो गई और पर विपक्ष ने आबकारी मंत्री के इस्तीफे की मांग भी की। राज्यपाल के भाषण के विरोद्ध में ही कांग्रेस के विधायकों ने वॉकआउट करना शुरू कर दिया था। फिलहाल सदन को तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।