जम्मू कश्मीर: उरी आर्मी कैंप के पास नजर आए दो संदिग्ध, सर्च ऑपरेशन जारी

ख़बरें अभी तक। जम्मू-कश्मीर के उरी में आर्मी कैंप के पास आज सुबह आर्मी यूनिट ने कुछ संदिग्ध गतिविधियों को देखी गई है। पूरे इलाके को सेना ने घेर लिया है। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने फायरिंग शुरु कर दी है और सेना अलर्ट हो गई है। संदिग्ध गतिविधियों को देखने के बाद आर्मी कैंप में हड़कंप मच गया। सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर रखा है।

इसके चलते यहां पर सेना और पैरामिलिट्री फोर्स की एक लोकल यूनिट को तैनात किया गया है। ये घटना सुबह 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पुलिस ने अभी तक हमले की पुष्टि  नहीं की है। आपको बता दें कि उरी में 2016 में सेना ने आतंकी हमला किया था। जिसमें सेना के 18 जवान शहीद हुए थे।