हिमाचल: इमरजेंसी में जेल गए लोगों को हर साल 11 हजार देगी सरकार

ख़बरें अभी तक। सीएम जयराम ठाकुर शनिवार को वर्ष 2019 को लिए बजट पेश किया। बजट में प्रदेश के हर वर्ग को साधने की कोशिश की गई। इसी के तहत सीएन जयराम ने इमरजेंसी के समय जेल गए लोगों को हर साल 11 हजार रुपये देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में आपातकाल के दौरान लोगों को मिसा के तहत जेलों में डाल गया। यह देश के इतिहास का काला अध्याय है। वहीं सीएम जयराम की इस घोषणा के बाद विपक्ष ने इस फैसले को राजनैतिक फैसला बताया। बता दें कि पूरेप्रदेश भर में सौ से अधिक ऐसे लोग है, जो इमरजेंसी के दौरान जेल गए थे।