उत्तराखंड बजट: अब 14 को नहीं होगा का पेश,पीएम की जनसभा के चलते बदलाव

ख़बरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 फरवरी को रुद्रपुर में जनसभा होनी है। इसके चलते प्रदेश सरकार ने तय किया है कि अब बजट 15 फरवरी को पेश किया जाएगा। अभी तक माना जा रहा था कि 14 फरवरी को सरकार बजट पेश करेगी। बता दें कि सदन की कार्यवाही का एजेंडा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में तय होना है। उत्तराखंड में विधानसभा सत्र का 11 फरवरी से शुरु होने जा रहा है। राज्यपाल के बजट अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत की जाएगी।  पीएम मोदी के लोकसभा चुनाव से पहले इस दौरे को लेकर भाजपा राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है।

पीएम की जनसभा में पार्टी ने एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य लिया गया है। वहीं पार्टी के सभी मंत्रियों, विधायकों, पदाधिकारियों और ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जनसभा में उपस्थित होने को कहा गया  है। पहले तय था कि लेकिन सरकार 14 फरवरी को ही बजट पेश करेगा।  जानकारी के मुताबिक 11 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण आने के बाद अब 15 फरवरी  को वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे। फिलहाल कार्यवाही की अंतिम कार्यसूची पर मुहर नहीं लगी है,समिती की बैठक में ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।