दिल्ली: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हो सकता है गठबंधन

ख़बरें अभी तक। इन दिनों राजधानी दिल्ली में सियासत गरमाई हुई है। लोकसभा चुनाव नजदीक आने वाले और सियासी पारा चढ़ चुका है। वहीं सियासी दलों में भी गठजोड़ का दौर भी जारी है। बता दें कि कोई दल किसी से दूरी बना रहा है तो कोई किसी को साथ लाने की होड़ में लगा है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच भी साथ आने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है।

बता दें कि इसी दौरान आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि वह चाहते हैं कि आप और कांग्रेस का गठबंधन हो। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि 9 फरवरी को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मुलाकात कर सकते हैं और उनके बीच आप कांग्रेस गठबंधन को लेकर भी बातचीत हो सकती है।