सीएम जयराम आज विधानसभा में पेश करेंगे बजट

ख़बरें अभी तक। सीएम जयराम आज विधानसभा बजट पेश करेंगे। जयराम सरकार का ये दूसरा बजट है। साथ ही  लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल सरकार का ये बजट काफी अहम होने की उम्मीद है। जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार का ये दूसरा बजट होगा। जो सभी वर्गों को लुभाने का प्रयास करेगा।

बता दें कि इस बार बजट को पहली बार लाइव प्रसारित किया जाएगा। ये सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वेबकास्ट होगा। अगर पिछले साल की बात करें तो सीएम जयराम ठाकुर ने 41,440 करोड़ का बजट व्यय बताया था। जिसमें वेतन पर 11,263 करोड़, पेंशन पर 5,893 करोड़, ब्याज अदायगी पर 4,260 करोड़, लोन की वापसी पर 3,184 करोड़, अन्य ऋणों पर 440करोड़ और रख-रखाव पर 2,741 करोड़ रुपये खर्च के लिए रखे गए थे।