हिमाचल: पूर्व सीएम वीरभद्र के बाद अब स्वाइन फ्लू की चपेट में आए विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में स्वाइन फ्लू का प्रकोप दिन- प्रतिदिन बड़ता जा रहा है। जिस तरह ठंड का कहर बड़ता जा रहा है उसी तरह स्वाइन फ्लू के मामले प्रदेश में बड़ते जा रहे है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए थे और अब विधानसभा अध्यक्ष राजीव डॉ बिंदल भी स्वाइन फ्लू से ग्रस्त हो गये है। बिंदल ने लोगों से अपील की जितना संभव हो परहेज करें। इसकी जानकारी आज उन्होंने खुद सदन ख़त्म होने के बाद दी। उन्होंने अपने संपर्क के सभी लोगों से अपील की है कि सभी स्वाइन फ्लू की दवाई लें।

विधानसभा का बजट सत्र जारी है और इसी बीच बिंदल स्वाईन फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉ बिंदल अब इसके लिए बताए गए उपचार और ज़रूरी परहेज़ का पालन कर रहें हैं। आपको बता दें कि स्वाइन फ्लू हर उस इंसान को हो सकता है जो पीड़ित के संपर्क में आया हो। इसलिए भीड़-भाड़ वाली जगह पे जाने से बचें। जिस व्यक्ति को स्वाइन फ्लू हुआ है उसे मुंह ढक कर रहना चाहिए। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी इस वायरस का शिकार हो चुके हैं। इसी के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को अपील की है। प्रदेश में लगातार स्वाइन फ्लू वायरस फैल रहा है और इसकी चपेट में आम हो ख़ास धीरे धीरे सभी चपेट में आ रहे हैं।