जाट आंदोलन के दौरान हिंसा और सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने के 5 आरोपियों को मिली जमानत

ख़बरें अभी तक। फरवरी 2016 में जाट आंदोलन के दौरान हिंसा और आगजनी व सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने के आरोप में आरोपी बनाए गए पांच आरोपियों को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने इन पांच आरोपियों को बरी कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक हांसी और बरवाला में साल 2016 में जाट आंदोलन हिंसा के दौरान सिसाय निवासी दलजीत, संदीप, सुरेंद्र, पवन और ढांड निवासी संदीप पर केस दर्ज किया गया था। अब हिसार कोर्ट में एडीजे डीआर चालिया ने पांचों को बरी किया है।

आरोप था कि बीड़ फार्म हांसी निवासी अनिल ने शिकायत दी थी कि भीड़ ने उनके घर पर हमला कर दिया था और घर मे आगजनी की थी। वहां पर शिकायत करने वाले के भाई ने भागकर जान बचाई थी। इस केस में पुलिस ने चार आरोपित लोगों को पकड़ा था।