शहीद औरंगजेब हत्या मामले में सेना ने तीन जवान लिए हिरासत में, पूछताछ जारी

ख़बरें अभी तक। शहीद औरंगजेब की अपहरण के बाद हत्या में मामले में सोना ने तीन जवानों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। आर्मी सूत्रों के मुताबिक इन तीनों जवानों पर आरोप है कि इन्होंने जाने या अनजाने में औरंगजेब की जानकारी शेयर की।

बता दें कि शहीद औरंगजेब 44 आरआर में राइफलमैन के पद पर तैनात था। जून 2018 को ईद के दौरान पुलवामा और शोपियां के बीच अगवा कर लिया था। कलमपोरा से करीब 15 किलोमीटर दूर गुस्सु गांव में अगले दिन औरंगजेब का गोलियों से छलनी शव मिला था।

औरंगजेब की शहादत के बाद ही इस मामले की जांच के दौरान हनी ट्रैप और भीतरी घात की बात सामने आई थी। इसके बाद सेना ने 44 आरआर से जुड़े कुछ स्थानीय सैन्यकर्मियों की गतिविधियों की निगरानी शुरू की और तीन से चार सैन्यकर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। यह मामला लगभग दब चुका था, लेकिन गत रविवार को अचगूजा पुलवामा के रहने वाले एक युवक तौसीफ अहमद वानी को मेजर शुक्ला द्वारा पूछताछ के दौरान कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के बाद फिर सुर्खियों में आ गया।