नकली कर्नल ने युवाओं से की लाखों रुपए की ठगी

ख़बरें अभी तक। सेना में भर्ती के नाम पर नकली कर्नल बन कर युवाओं से लाखों रुपये ऐंठने वाले आरोपी और उसके एक साथी को अंबाला पुलिस ने धर दबोचा है। नकली कर्नल बन कर नेपाल का यह नटवरलाल नेपाल से युवाओं को अंबाला बुला कर आर्मी का फर्जी सर्टिफिकेट, आर्मी की वर्दी, कैप, जूते, बेल्ट, कंबल, दरी और पूरी किट देता था और इनकी ट्रेनिंग जल्द शुरू होने का झांसा देता था।

शिकायत मिलने पर अंबाला की पड़ाव पुलिस ने  नेपाली नटवरलाल केबी थापा औऱ उसके एक साथी नारंग थापा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर  उसे गिरफ्तार करके उन्हें 6 दिन के रिमांड पर लिया है। हिंदुस्तानी  फ़ौज का कर्नल बता कर नेपाल से बेरोजगार युवकों को फंसा कर हरियाणा के अंबाला लाते थे और फिर उन्हें सेना में भर्ती के नाम पर लाखों का चूना लगा कर उन्हें सेना का नकली जॉइनिंग लेटर थमा देते थे।