अमेरिकी रिटेल कंपनी वालमार्ट हो सकती है भारतीय बाजार से बाहर

ख़बरें अभी तक।  देश में ई-कॉमर्स कंपनियों के प्रत्यक्ष विदेश निवेश (एफडीआई) संबंधी नियम लागू होने के बाद ई-कॉमर्स कंपनियां काफी परेशान हैं। जानकारी के मुताबिक रिटेल कंपनी वालमार्ट भारतीय बाजार से बाहर हो सकती है। अमेरिकी निवेश बैंकर मॉर्गन स्टेनली ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वालमार्ट को मुनाफे में गिरावट हुई तो वह जल्द ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को बेच सकती है।

बता दें कि ब्रोकरेज फर्म ने इस सप्ताह में  रिपोर्ट में कहा है कि 1फरवरी से लागू नए एफडीआई नियमों से यहां का बाजार और मजबूत हो जाएगा जिसका असर विदेशी कंपनियों के मुनाफे पर होगा। बता दें कि नए नियमों के तहत फ्लिपकार्ट उन कंपनियों के उत्पाद अपने प्लेटफॉर्म पर नहीं बेच सकेगा जिनमें उसकी हिस्सेदारी रहेगी। मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि नए नियमों के चलते कंपनी पर 50 फीसदी का असर पड़ सकता है।