हिमाचल में स्वाइन फ्लू की दहशत, 15 नए मामले आए सामने

ख़बरें अभी तक। हिमाचल में स्वाइन का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को 15 नए मामले सामने आए। आईजीएमसी शिमला में सात, टांडा मेडिकल कॉलेज में 6 और मंडी में दो मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।

मंडी में एक नौ माह की बच्ची और महिला को गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर किया गया है। प्रदेश में स्वाइन फ्लू से पीडि़तों का आंकड़ा 125 पहुंच गया है। अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। टांडा में छह मामलों में 5 जिला कांगड़ा जबकि एक हमीरपुर का है। कांगड़ा में 35 दिनों में 35 स्वाइन फ्लू के मरीज पाए गए हैं।