सरकार ने कॉलेजों में 10 फीसदी आरक्षण और 25 फीसदी सीट को दी मंजूरी

ख़बरें अभी तक। देश के सभी इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी व आर्किटेक्चर कॉलेजों में 2019 से सामान्य वर्ग के गरीबों को दस फीसदी आरक्षण का अब लाभ मिलेगा। बता दें कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने पांच फरवरी को सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों के छात्रों के लिए दस फीसदी आरक्षण देने के लिए मंजूरी दे दी है। वहीं 25 फीसदी सीट बढ़ाने का आदेश भी जारी कर दिया है।

बता दें कि मंगलवार को एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में तय हुआ है कि एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों में 2019 से सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों के सभी छात्रों को दाखिले में दस फीसदी तक का आरक्षण दिया जाएगा। बता दें कि सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों को जल्द से जल्द सीट बढ़ोतरी के चलते बजट भेजा जाएगा।