आज 4जी की स्पीड बढ़ाने को मिल सकती है मंजूरी

ख़बरें अभी तक। टेलीकॉम आयोग ने अगर आज होने जा रही बैठक में दूरसंचार नियामक ट्राई की सिफारिश पर मुहर लगा दी तो 4जी इस्तेमाल करने वाली ग्राहकों की इंटरनेट की स्पीड दोगुनी हो जाएगी। ट्राई ने ई और वी स्पेक्ट्रम बैंड के डिलाइसेंस मंजूरी प्रदान करने को कहा है। आयोग आज होने वाली बैठक में इसके लिए मंजूरी प्रदान कर सकता है। इससे दूरसंचार कंपनियों के साथ-सात ग्राहकों को भी लाभ मिलेगा।

आपको बता दें कि आज होने वाली बैठक में इस पर विचार विमर्श किया जाएगा। अधिकारी के मुताबिक, मंजूरी मिलने के बाद सेवा प्रदाता कंपनियां ये बैंड लगाएंगी। इसके बाद ग्राहकों को दोगुनी तेज गति से इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी। जानकारी के मुताबिक भविष्य की जरूरतों को देखते हुए 5जी शुरू करने में भी मदद मिल सकती है। बता दें कि आयोग से मंजूरी मिलने पर कंपनियों को दूसरे कैपेटिव वी सैट के लिए अलग शुल्क नहीं देना पड़ेगा।