25 साल में पहली बार वेस्टइंडीज ने किया ये कमाल, रचा इतिहास

 ख़बरें अभी तक। वेस्टइंडीज ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में तीसरे दिन दस विकेट से बड़ी जीत हासिल कर इतिहास रचा है। तेज गेंदबाज केमार रोच और कप्तान जेसन होल्डर ने फिर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को मात दी देते हुए वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच दस विकेट से बड़ी जीत दर्ज करवाई है। इंडीज ने इस तरह से तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई है।

बता दें कि तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच शनिवार से सेंट लूसिया में खेला जाएगा। इंग्लैंड की बल्लेबाजी दूसरी पारी भी नाकाम रही और पूरी टीम 120 रनों पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज के बॉलर रोच और होल्डर दोनों ने चार-चार विकेट लिए। इसी के साथ वेस्टइंडीज को 14 रनों का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (नाबाद पांच) और जॉन कैंपबेल (नाबाद 11) ने केवल 2.1 ओवर में अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

ऐसा अवसर 1994 में देखने को मिला था इसके अब ये असर देखने के मिला है। इंग्लैंड के कप्तान रूट ने अपनी हार को निराशाजनक करार दिया है। इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। कप्तान रुट का कहना है कि इस हार को पचा पाना मुशकिल।