अब Honor View 20 होगा रिलायंस और माई जियो स्टोर्स में भी उपलब्ध

ख़बरें अभी तक। चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी का 29 जनवरी को अपना नया स्मार्टफोन View 20 भारत में लॉन्च हुआ है। आपको बता दें कि इस फोन की बिक्री 30 जनवरी से की गई है। इतना ही नहीं Honor ने घोषणा की है कि आप फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor View 20 सभी रिलायंस डिजिटल और माई Jio स्टोर्स में खरीद सकते हैं।

आपको बता दें कि इसकी शुरुआत 6 फरवरी से की जाएगी। कंपनी ने दावा किया है कि देशभर में 7सौ से ज़्यादा रिलायंस डिजिटल और माई जियो स्टोर्स उपलब्ध हैं। Honor ने इस फोन को दो वेरिएंट 6GB+128GB और 8GB+256GB में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 37,999 रुपये और 45,999 रुपये तक तय की गई है।