हिमाचल में स्वाइन फ्लू बेकाबू, अबतक 5 लोगों की मौते 44 मामले पॉजिटिव

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मामले आए दिन बड़ते जा रहे हैं। साल के पहले महीने में आईजीएमसी में सबसे ज्यादा मरीज पहुंचे है। अस्पताल में अब तक पहले माह में स्वाइन फ्लू के 139 टेस्ट किए गए हैं। जिनमें 44 मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षण पॉजिटिव पाए गए हैं।

बता दें कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक रिपोर्ट में बताया गया कि स्वाइन फ्लू के सबसे अधिक 27 मामले कांगड़ा जिला से आए हैं। आईजीएमसी में स्वाइन फ्लू के मरीजों के साथ आए तीमारदारों को भी टेमीफ्लू की दवा दी जा रही है।