हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों में अब क्लास टेस्ट होंगे अनिवार्य

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में अब नए शैक्षणिक सत्र से क्लास टेस्ट होंगे जरुरी। अब 15 दिन के बाद  बच्चों के ज्ञान के बारे में जाना जाएगा। आदेशों के अनुसार अब अध्यापकों को बच्चों की कमियों के बारे में डायरी में नोट करना होगा। साथ ही अब बच्चों के परिजनों को भी क्लास रिपोर्ट भेजी जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने वीरवार को सभी जिला उपनिदेशकों और स्कूल के प्रिसिंपलों को गाइडलाइन भेज दी है।

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि अब स्कूलों में विद्यार्थियों के ग्रुप बनाकर विभिन्न विषयों पर चर्चाएं की जाएगी। साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ग्रुप के विद्यार्थियों के नाम सूचना पट्ट में लिखे जाएंगे।  आपको बता दें कि सरकारी स्कूलों में अब प्रार्थना सभा के समय ही महत्वपूर्ण दिवस मनाए जाएंगे ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो सके।