मिताली राज बनी 200 वनडे खेलने वाली दुनिया की पहली महिला, रचा इतिहास

ख़बरें अभी तक। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज 200 वनडे मैच खेलने वाली विश्व की पहली महिला बनी। यह कामयाबी मिताली राज ने 60 साल की उम्र में हासिल की है। शुक्रवार को मिताली राज ने अपने कैरियर का 200वां मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। इस मैच में 51.33 की औसत से 6622 रन बनाए है। इसके अलावा सात शतक और 52 हाफ सेचुंरी लगा चुकी हैं।

आपको बता दें कि महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी मिताली राज के नाम है उन्होंने वनडे में 6622 रन बनाए हैं। कप्तान के तौर पर मिताली का यह 123वां मैच था। मिताली राज ने अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 25 जून 1999 में खेला था। इस मैच में मिताली राज ने शतक लगाया था। भारतीय महिला टीम इस समय न्यूजीलैंड में वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है।