हिमाचल प्रदेश: फॉरेस्ट गार्ड के 123 पदों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

ख़बरें अभी तक: हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड के 123 पदों के लिए 8 सर्कलों में भर्ती की प्रकिया शुरू कर दी है। इसके तहत इन पदों के लिए 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, जबकि जनजातीय क्षेत्रों के आवेदकों के लिए अंतिम तिथि 27 फरवरी तय की गई है। उम्मीदवारों से आवेदन लेने के बाद फिजीकल टेस्ट भी लिया जाएगा। इस टेस्ट को पास करने वाले आवेदकों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यह टेस्ट बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय लेगा।

लिखित परीक्षा 85 नंबर की होगी। पीसीसीएफ अजय कुमार ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा की पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी। वहीं, भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 21 अप्रैल को होगी। इसके लिए वन विभाग ने सभी जिला मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्र तय किए जाएंगे।16 मार्च से पांच अप्रैल तक शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जाएगी। खास बात यह है कि सबसे ज्यादा 43 पद सोलन में भरे जाएंगे जबकि शिमला वाइल्ड लाइफ मंडल में 22, धर्मशाला व हमीरपुर में 11-11, कुल्लू 9,रामपुर में 4, धर्मशाला वाइल्ड लाइफ में 6 और ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में 4 पदों पर भर्ती होनी है।