कलानौर में शरारती तत्वों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ती की खंडित, पंचायत ने जताया रोष

ख़बरें अभी तक। अक्सर देश में कई जगह देखने को मिलता है देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ती को खंडित किया गया है. ऐसा ही एक मामला रोहतक के कलानौर खंड के गांव आंवल में देखने को मिला. जहां शरारती तत्वों ने रविवार देर रात डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा खंडित कर दी। प्रतिमा का सिर व चश्मा क्षतिग्रस्त किया गया है। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने शरारती तत्वों की गिरफ्तारी के साथ प्रतिमा की सुरक्षा की मांग की है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की करीब दो घंटे पंचायत हुई।

यहां हुई पंचाटत में कहा गया कि यह समाज को ठेस पहुंचाने वाली घटना है। संविधान निर्माता का अपमान है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस तुरंत दोषियों को गिरफ्तार कराए। इसके अलावा प्रतिमा की सुरक्षा के उपाय करे।

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है पहले भी देश में कई जगह इस तरह के मामले देखने को मिले थे जहां मूर्ती को तोड़ा गया.