शिवराज सिंह चौहान ने महागठबंधन को दिया ‘बिना दूल्हे की बारात’ करार

ख़बरें अभी तक: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने महागठबधंन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विपक्षी एकता बिना दूल्हे की बारात की तरह है। विपक्षी दलों के पास प्रधानमंत्री के मुकाबले कोई सशक्त नेता नही है। हाल ही में भाजपा के उपाध्यक्ष नियुक्त हुए चौहान ने कहा कि मोदी एक लोकप्रिय नेता हैं और पार्टी उनके नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि महागठबधंन का कोई महत्व नही है,सभी विपक्षी दल सिर्फ अपना वजूद बचाने के लिए साथ आए है। भाजपा नेता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं। भविष्य में भाजपा में उनकी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर चौहान ने कहा कि पार्टी नेतृत्व जो भी उनके लिए तय करेगा वह वही करेंगे। चौहान ने ये भी कहा कि वो मध्यप्रदेश से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं और हमेशा जुड़े रहेंगे।