किंजल के साथ शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं हार्दिक पटेल

खबरें अभी तक। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल आज(27 जनवरी) को किंजल के साथ शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं. बता दें कि हार्दिक की शादी सुरेंद्र नगर केदिगसर दाणावाड गांव में पारंपरिक तौर-तरीके से होगी.

बताया जा रहा है कि यह शादी बेहद ही सामान्य तरीके से होगी. इस शादी में केवल परिवार से जुड़े खास लोग ही शामिल होंगे. शादी में वर-वधू पक्ष की ओर से लगभग 50 लोग ही मौजूद रहेंगे. अब बात करते हैं दुलहन की बता दें कि किंजल अभी अपने पूरे परिवार के साथ सूरत में रहती हैं, किंजल का परिवार मूल रूप से विरमगाम, अहमदाबाद में रहता है. हार्दिक के पिता भरतभाई पटेल इस रिश्ते को लेकर उत्साहित हैं.

इससे पहले हार्दिक पटेल के पिता भरत पटेल ने कहा था कि हार्दिक की शादी समाज के रीति-रिवाजों के अनुसार होगी. दोनों पक्षों की ओर से 50-60 लोग ही शामिल होंगे. हार्दिक के पिता ने बताया था कि हार्दिक की शादी प्रेम विवाह नहीं है. शादी का कार्यक्रम परिवार की पसंद और रस्मों के अनुसार आयोजित किया जाएगा.