26 /11 हमले की एक बार फिर टली पाकिस्तान में सुनवाई

ख़बरें अभी तक। पाकिस्तान के कोर्ट में फिर ताज होटल के हमले की सुनवाई को एक बार फिर टाल दी है। पाकिस्तान हमेशा ही इन गुनहगारों को सजा देने से डरता है। पाकिस्तान ये मामला काफी समय से लटका रहा है। आज भी गवाह न होने की वजह से इस मामले की सुनवाई नहीं हो पाई। 2008 के इस मामले में पाकिस्तान काफी समय से इस मामले में मुंह मोडता आ रहा है। इस्लामाबाद के एंटी टेरर कोर्ट के जज ने सुनवाई को इसलिए टाल दिया क्योंकि कोई गवाह कोर्ट तक नहीं पहुंच पाए जिस वजह से सुनवाई टल गई। इस्लामाबाद कोर्ट की जस्टिस आमिर फारूक और जस्टिस मोहसिन अख्तर कियानी पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि पिछले लंबे समय से इस केस में कोई प्रोगरेस देखने को नहीं मिली है कोर्ट में पेश किए जाने वाले 26 गवाहों का अता-पता नहीं चल पाया है।

आपकों बता दें कि 26 नवंबर 2018 को मुंबई के ताज होटल में हुआ था जिसमें 9 आंतकवादियों को मार दिया था। लेकिन 1आतंकी बच गया था जिसने पाकिस्तान की पोल खोल दी थी बाद में उसे फांसी दी गई। पाकिस्तान को इसके बारे में कई बार सबूत दे दीये गए। कोर्ट में पेश किए जाने वाले 26 गवाहों का अता-पता नहीं चल पाया है। कोर्ट ने कहा कि जब तक ये सभी गवाह पेश नहीं होंगे तब तक मामले की सुनवाई को आगे नहीं बढ़या जाएगा। बता दें कि सभी सबूत पाकिस्तान के खिलाफ है। भारत ने ओर सभी सबूतों को पाकिस्तान के सामने पेश भी किया है। फिर भी पाकिस्तान की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।