उत्तराखंड: बीजेपी का दावा किसानों को मिली उचित सुविधाएं

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड के लक्सर में आज बीजेपी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि उत्तराखंड में वर्तमान बीजेपी सरकार ने किसानों के हित में बहुत काम कर किये है। साथ ही कहा कि उत्तराखंड सरकार ने शुगर मिलों को सॉफ्ट लोन देकर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराने की तैयारी कर ली है। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि वह भुगतान उनके दबाव में किया गया है ऐसा नहीं है कुछ राजनीतिक दल, गैर राजनीतिक दल जो किसानों से जुड़े हैं वो ऐसा कह रहे है जबकि यह बिल्कुल झुठ है।

सरकार ने किसानों को और भी कई तरह की सुविधाएं दी है। उत्तराखंड के बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री निपेंद्र चौधरी ने बताया कि सरकार किसानों को खरीफ और रबी की फसलों में बुवाई के लिए बीजो पर 50% की सब्सिडी लगातार दे रही है। साथ ही कृषि यंत्रों पर भी भारी छूट दी जा रही है। सरकार ने गन्ने पर ₹20 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी देकर किसानों को एक बड़ी राहत दी है निपेंदर चौधरी ने बताया कि सरकार ने प्राइवेट शुगर मिलों को सॉफ्ट लोन देने की घोषणा कर दी है। जिससे किसानों के पिछले वर्ष का बकाया भुगतान हो जाएगा और किसानों को एक बड़ी राहत मिलेगी। यह सब कार्य सरकार किसी के भी दबाव में नहीं कर रही है।