अगर आप सोना-चांदी खरीदना चाहते है, तो खरीदने से पहले जाने कीमत

ख़बरें अभी तक। दिल्ली के सर्राफा बाजार में दिन भर सोने में तेजी बनी रही। सोने के भाव बढ़ने के साथ चांदी के भाव में भी दिन भर तेजी देखने को मिली। राजधानी में 99.9 और 99.5% शुद्धता वाले सोने की सप्ताह के दौरान क्रमश: 33,100 रुपए और 32,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर शुरुआत हुई 33,300 रुपए और 33,150 रुपए प्रति 10 ग्राम  तकछू गई। लेकिन चांदी सिक्कों के भाव सप्ताहांत में चांदी सिक्का लिवाल 77,000 रुपए और बिकवाल 78,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिरता के साथ बंद हुआ ।

सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी आने से किमतों में इजाफा हो रहा है। साथ ही शादी के सीजन की वजह से स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई है। हालांकि विदेशों में कमजोरी के रुख के कारण यहां तेजी पर कुछ अंकुश लग गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना हानि प्रदर्शित करता सप्ताहांत में 1,282.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.41 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर बंद हुई। पिछले सप्ताहांत सोना 1,287.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.67 डॉलर प्रति ट्राय औंस था।