पत्रकार छत्रपति हत्याकांड मामले में आज होगा सजा का फैसला, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी पेशी

ख़बरें अभी तक। पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में राम रहीम समेत चार दोषियों को आज सजा सुनाई जाएगी. पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी. 16 साल बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने मर्डर केस में 11 जनवरी को राम रहीम, कृष्ण लाल, निर्मल सिंह और कुलदीप सिंह को दोषी करार दिया था. फिलहाल सीबीआई जज जगदीप सिंह कोर्ट पहुंच चुके है और वे कुछ ही देर बाद जज पत्रकार छत्रपति हत्या मामले में सुनवाई शुरू कर सकते हैं.

राम रहीम इस वक्त दो साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. आज सभी दोषियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी होगी.

कोर्ट ने राम रहीम और किशन लाल को आईपीसी की धारा 120बी, 302 का दोषी ठहराया. वहीं, कुलदीप और निर्मल को 120बी, 302 और आर्म्स एक्ट का दोषी ठहराया है. धारा 302 में कम से कम उम्रकैद और ज्यादा से ज्यादा फांसी की सजा हो सकती है. फैसले के बाद पत्रकार छत्रपति के बेटे अंशुल ने राम रहीम को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की थी