सीएम जयराम ठाकुर का ऐलान तत्तापानी में खुलेगा PHC, तो पंगणा को मिलेगा PWD सब डिवीजन

ृख़बरें अभी तक। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को करसोग विधानसभा क्षेत्र के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी। करसोग के विधायक हीरा लाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष जो भी मांग रखी सीएम ने उसे मंच से ही पूरा करने का ऐलान कर दिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि करसोग विधानसभा क्षेत्र के लिए सरकार ने सड़कों के चार प्रमुख प्रोजैक्ट स्वीकृत किए हैं और इसके तहत सड़कों के रखरखाव पर लगभग 17 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी और यह पैसा सरकार ने जारी कर दिया है। उन्होंने तत्तापानी में नया पीएचसी खोलने की घोषणा भी की। साथ ही सीएम ने पांगणा में लोक निर्माण विभाग का उपमंडल कार्यालय खोलने का ऐलान भी किया। बता दें कि यहां पहले से उपमंडल कार्यालय चल रहा था जिसे बदल कर निहरी खोला गया है और लोग इसका जमकर विरोध कर रहे थे जिसके चलते अब सीएम ने इसे फिर से पांगणा में खोलने का ऐलान कर दिया है।

जयराम ठाकुर ने पांच महिला मंडलों को 3-3 लाख, मेला मैदान को 5 लाख और एक स्कूल को अपग्रेड करके हाई स्कूल करने का ऐलान भी किया। वहीं मुख्यमंत्री ने बिगन खड्ड पर पुल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को इसका एस्टीमेट बनाकर भेजने को कहा ताकि इसके लिए धनराशि मंजूर करवाई जा सके। वहीं उन्होंने सतलुज नदी पर एक पुल बनाने के लिए एसजेवीएनएल को सहयोग करने का आहवान भी किया। उन्होंने कहा कि तत्तापानी के आसपास के चार ग्रामीण क्षेत्रों से बैंक खोलने की मांग आई है और इन इलाकों का सर्वे करवाया जाएगा और जहां उचित होगा वहां पर बैंक की नई शाखा खोल दी जाएगी।