छह महीने से लगातार कोटा न लेने वाले, उपभोक्ताओं के राशन कार्ड होंगे ब्लॉक

ख़बरें अभी तक। हिमाचल में सस्ता राशन कोटा न लेने वालों के ब्लॉक हो सकते हैं, सवा लाख से ज्यादा राशनकार्ड। खाद्द एंव आपूर्ति विभाग ने 1,30,829 ऐसे राशनकार्ड उपभोक्ताओं की सूची तैयार हो चुकी है, जिन्होंने पिछले छह महीनों से राशन नहीं लिया है। यदि उपभोक्ता को दोबारा राशन लेना होगा तो उन्हें ब्लॉक कार्ड खुलवाना होगा उसके बाद उन्हें राशन मिल सकेगा।

खाद्द एंव आपूर्ति मंत्री किशन कपूर के गृह कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 26,414 ऐसे राशन कार्ड है जो काफी समय से एक्टिव नहीं किए गए हैं। इसके अलावा शिमला ,मंडी, ऊना, सोलन, हमीरपुर, चंबा , कुल्लू ,बिलासपुर और सिरमौर में राशन कार्ड की सूची तैयार की जा चुकी है। जिन्हें पिछले छह महीने से राशन नहीं लिया है। सूबे में वर्तमान समय में 17046,349 राशन कार्ड एक्टिव है।