उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में स्वाइन फ्लू की दस्तक, 2 मरीजों में स्वाइन फ्लू की हुई पुष्टि

ख़बरें अभी तक। जिला गाजियाबाद में ठंड बढ़ते ही स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। स्वाइन फ्लू के मरीजों ने अस्पताल के चक्कर लगाने शुरू कर दिये है। जिसके चलते स्वास्थ विभाग भी सचेत हो गया है।

वहीं गाजियाबाद में 10 मरीजों का स्वाइन फ्लू टेस्ट कराया गया था। जिसमें से 4 की रिपोर्ट तो नार्मल थी वही 2 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो गई है। बाकी 4 मरीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने से स्वास्थ विभाग सतर्क हो गया है।

स्वाइन फ्लू के मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिये 10 बेड एमएसजी अस्पताल में, 10 बेड जिला संयुक्त अस्पताल में और 5-5 बेड की सुविधा स्वास्थ केंद्रों में कराई गई है। जिससे स्वाइन फ्लू के मरीजों के इलाज में किसी तरह की परेशानी नही आये।

जिला गाजियाबाद में ठंड बढ़ रही है और ऐसे में स्वाइन फ्लू की दस्तक एक खतरनाक संकेत है। स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद स्वास्थ विभाग अलर्ट पर आ गया है और स्वाइन फ्लू को रोकने के लिये प्रयास में जुट गया है।