स्वास्थ्य विभाग के ए.सी.एस राजीव अरोड़ा ने किया औचक निरीक्षण, अस्पताल में मचा हड़कंप

ख़बरें अभी तक। कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के ए.सी.एस राजीव अरोड़ा बिना किसी लाव लश्कर और पूर्व सुचना के पहुंचे। औचक निरीक्षण से हडकंप मच गया। उनके आगमन की सुचना से आनन-फानन में डॉक्टर्स अपना नेम प्लेट लगा एप्रन पहनने के साथ साथ कुर्सियों पर चिपक गए। साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ अस्पताल की सफाई व्यवस्था भी चाक-चौबंद होनी शुरू हो गई। यहीं नहीं कड़ाके की ठंड के बावजूद सिविल सर्जन वे मेडिकल सुपरिटेंडेंट के चेहरे पर पसीना टपकने के साथ साथ तनाव साफ़ झलक रहा था।

वहीं निरीक्षण के उपरांत एसीएस ने मीडिया से बातचीत में कहां की इस अस्पताल में उन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना के तहत दवाइयां वितरित होते हुए दिखी साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत बन रहे कार्ड्स व लोगों से बातचीत की उन्होंने कहा कि दवाइयों की कोई कमी नहीं है। ब्लड बैंक में भी व्यवस्था ठीक-ठाक है। कुल मिलाकर उन्होंने व्यवस्था को संतोषजनक बताया लेकिन साथ ही कहा फिर भी सुधार की जरूरतहै  जिस कारण कड़ाके की ठंड के बावजूद सिविल सर्जन वे मेडिकल सुपरिटेंडेंट के चेहरे पर दिख रहे पसीने मैं कुछ राहत दिखी उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के कुछ मामले में पहले प्रकाश में आए थे। नगरी कुरुक्षेत्र में भी दो मामले पॉजिटिव मिले हैं विभाग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में लगा है।