बाराबंकी एसपी परिवार की, भ्रूण हत्या रोकने कि एक अनोखी पहल

ख़बरें अभी तक। भ्रूण हत्या रोकने के लिए आगे आया बाराबंकी के एसपी का परिवार। कन्याभ्रूण हत्या पर सरकार अक्सर जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक करती आयी है। इसके लिए तमाम तरह के टीवी विज्ञापन ,अखबार विज्ञापन और जागरूकता पोस्टर लगवाना सरकार का आये दिन का काम हो गया है। इसके लिए बेटी बचाओ बेची पढ़ाओ जैसी अनेकों मुहिम सरकार द्वारा चलाई गयी। मगर इस बार बाराबंकी के अधिकारीयों की कन्याभ्रूण हत्या रोकने के लिए एक अनोखी पहल सामने आयी है। इस अभियान की अगुवाई बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सतीश की पत्नी कर रही है।  पुलिस अधीक्षक की पत्नी का यह काम बाकी अधिकारीयों के लिए एक उदहारण साबित हो सकता है।


पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार की पत्नी ने महिलाओं को एक स्थान पर एकत्रित किया इनमें कुछ महिलाएं गर्भवती भी थी। कृति सिंह ने इन सभी महिलाओं को एक जागरुकता पत्रिका दी और गर्भवती महिलाओं को पत्रिका, कम्बल देकर एक सांकेतिक गोद भराई की। इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर बाराबंकि के उप जिलाधिकारी अजय द्विवेदी भी कार्यक्रम में शामिल होने आये। इन दोनों ने महिलाओं को कन्याभ्रूण हत्या न करने की शपथ दिलवाई। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सतीश कुमार की पत्नी कृति सिंह ने बताया कि कन्याभ्रूण हत्या समाज के लिए बड़ा अपराध है। इन महिलाओं को यह भी बताया गया है कि वह कन्याभ्रूण हत्या को बढ़ावा देने वालों से सावधान रहें और इस अपराध को अपने आसपास न होने दें और साथ ही इसके लिए वह अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करें। यह काम निश्चित ही एक सराहनीय काम है जो सरकार के अभियान को बढ़ावा देने में भी कारगर सिद्ध होगा ।