तय कीमत से ज्यादा दाम वसूलने पर शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर लगा जुर्माना, जानिए

ख़बरें अभी तक। शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर उपभोक्ता फोरम ने 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना ऑनलाइन लैपटॉप खरीदने पर कीमत से ज्यादा रुपये वसूलने पर लगाया गया है. साथ ही यह राशि शिकायतकर्ता को देने के आदेश जारी किए हैं। वहीं अमेजन द्वारा लिए गए 1,465 रुपये ज्यादा भी शिकायतकर्ता को लौटाने के आदेश दिए हैं। यह फैसला जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम-1 चंडीगढ़ ने सुनाया है।

बता दें कि सेक्टर-20 निवासी तेजिंदर सिंह रंधावा ने उपभोक्ता फोरम को शिकायत दी थी कि उन्होंने अमेजन से लैपटॉप खरीदा। वेबसाइट पर लैपटॉप की कीमत 30,712 रुपये थी। वहीं, पैकिंग चार्ज और वैट के साथ कीमत 32,555 रुपये तक पहुंच गई। जब पार्सल उनके पास पहुंचा तो बॉक्स पर एमआरपी 31,090 अंकित था। तेजिंदर ने उपभोक्ता फोरम को बताया कि एमआरपी पर वैट लगाया गया। साथ ही बताया कि उनसे 1,465 रुपये ज्यादा वसूले गए।

साथ ही बता दें कि शिकायतकर्ता को मानसिक प्रताड़ना झेलने के लिए 7 हजार और मुकदमा दायर करने के खर्च के लिए 5 हजार रुपये भुगतान करने के आदेश दिए।