मुरादाबाद में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

 ख़बरें अभी तक: मुरादाबाद  मंडल में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर आज उत्तर प्रदेश स्टूडेंट यूनियन ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मुरादाबाद डीएम कार्यालय के बाहर पकौड़े की दुकान लगाते हुए कई घण्टों तक पकौड़े बेचे।

मुरादाबाद मंडल में सरकारी विश्व विद्यालय की मांग लंबे समय से की जा रही है, जिसे लेकर आज उत्तर प्रदेश स्टूडेंटस यूनियन से जुड़े सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने मुरादाबाद की सड़कों पर जुलूस निकाला और भाजपा सरकार से अपनी नाराजगी जताई।

यहां के हजारों स्टुडेन्टस को पढाई के लिए 100 किलोमीटर की दूरी तय करके बरेली जाना पड़ता है, इसलिए स्टुडेन्टस मुरादाबाद में ही विश्वविद्यालय की मांग कर रहे हैं। सैंकड़ो छात्र रैली लेकर डीएम कार्यालय के बाहर पहुंचे और  विरोध स्वरूप पकोड़े तलने शुरू कर दिए। छात्रों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कि अगर इसी तरह उनके हितों की अनदेखी हुई तो वो भविष्य में पकौड़ै बेचने को मजबूर हो जाएंगे।