लक्ष्मी फाउंडेशन अस्पताल पर लापरवाही के चलते दो बच्चों की मौत

ख़बरें अभी तक: फिरोजाबाद के लक्ष्मी फाउंडेशन अस्पताल  में बीती रात एक महिला की डिलिवरी के बाद उसके नवजात शिशु की मौत हो गई  ।महिला और उसके परिजनों ने कहा कि पहले उन्हे कहा गया कि डिलिवरी नार्मल होगी। बाद में उसका ऑप्रेशन हुआ और नवजात शिशु मौत हो गयी। महिला के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 7 दिन पहले ही इसी अस्पताल में एक 11 वर्षीय लड़के की टाइफाइड के कारण मौत हुई थी। उसके परिजनों ने भी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया था।
इस अस्पताल की स्थापना लगभग ढाई साल पहले हुई थी और तभी से यह  विवादों में है। अस्पताल के पास चिकित्सकों का पर्याप्त स्टाफ नहीं है। यहां आए लोगों से इलाज करने के एवेज में मोटी रकम वसूली जाती है और सुविधाओं के नाम पर अस्पताल की सेवाएं न के बराबर हैं। आए दिन यहां मौतें होती रहती हैं और अस्पताल सवालों के घेरे में  रहता है। लेकिन आज तक पुलिस और अस्पताल प्रशासन द्वारा यहां के चिकित्सकों के विरुद्ध  कोई कारवाई नहीं की गई है।