सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में सुबह से हो रही है हल्की बर्फबारी, बागवानों के चेहरे पर खुशी की लहर

ख़बरें आभी तक: जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में सुबह से ही तेज शीत लहर के चलते हल्की बर्फबारी जारी है। पिछले कई दिनो से ठंड बढ़ गई थी। लेकिन बर्फ न पड़ने से लोगों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई थी।

सुबह से ही हिमपात शुरु होने से स्थानीय लोगों व पर्यटकों के चेहरे पर खुशी की लहर है। हिमपात के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। प्रसिद्ध धार्मिक प्रर्यटन स्थल हरिपुरधार के माता भंगयाणी मंदिर में आज सुबह से भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है।

ठंड की परवाह किए बगैर भक्त माता के दर्शन करने हरिपुर धार पंहुच रहे है। वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश कम होने के कारण किसानो के चेहरों पर मायूसी छाई हुई है । बारिश न होने की वजह से कृषि व बागवानी के सारे काम रुके है।