वंदे मातरम विवाद पर अनिल ने फोड़ा ट्वीट बम, कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

ख़बरें अभी तक। मध्य प्रदेश के सचिवालय में महीने की पहली तारीख को वंदे मातरम गाने की 13 साल पुरानी परंपरा इस बार टूट गई है. नए साल के पहले कार्य दिवस 1 जनवरी को मंत्रालय में ‘वंदे मातरम’ नहीं गाया गया. जिसे लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है. इसी मुद्दे पर हरियाणा के खेल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया व्यक्त किया है.

 

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस पर ट्वीट किया है कि मध्यप्रदेश में वंदे मातरम गीत 13 सालों से गाया जा रहा है, जिसपर कांग्रेस सरकार ने आते ही रोक लगा दी. वहीं दूसरी ओर गुजरात में सरकार ने स्कूलों में यस सर की जगह जय हिंद कहना शुरू कर दिया है. ये है देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई. इस लड़ाई में आप किसके साथ है? बता दें कि सीएम कमलनाथ ने दावा किया है कि उनकी सरकार नए रूप में आदेश को लागू करेगी.