हिमाचल सरकार ने मनाली विंटर कार्निवाल का बदला नाम, मनाली शरदोत्सव के नाम से जाना जाएगा

ख़बरें अभी तक। मनाली पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने  विंटर कार्निवाल का आगाज किया वहीं उन्होंने ऐलान किया कि अब विंटर कार्निवाल का नाम बदलकर मनाली शरदोत्सव रखा जाएगा। हिडिम्बा मंदिर में पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने  8वें राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल की शुरुआत की।  सीएम ने माल रोड पर लगी झांकियों को हरी झंडी दिखाई।

स्थानीय महिला मंडलों ने एक से अनेक झांकियों का प्रर्दशन करके विभिन्न रुबरु करवाया। पांच दिन के कार्निवाल में देश भर से 28 टीमें आई और 21 प्रतियोगियों ने भाग ले रही हैं। शरद सुंदरी के ऑडिशन के जरिये देश देश भर से 30 सुंदरियों का चयन हुआ। वीरवार को इस प्रतियोगिता का पहला राउंड होगा। इसके अलावा वॉयस ऑफ विंटर कार्निवाल के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।