अजय चौटाला करेंगे जींद उपचुनाव में उम्मीदवार की घोषणा, प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने दी जानकारी

ख़बरें अभी तक। जींद उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. जिसके बाद प्रदेश में राजनीति गर्म हो गई है. वहीं हाल ही में इनेलो से अलग होकर बने नए राजनीतिक दल जननायक जनता पार्टी ने जींद चुनाव को लेकर बैठकें करनी शुरू कर दी हैं.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और दावा किया कि हम इन चुनावों में जीत हासिल कर अपनी शक्ति दिखाएंगे. निशान सिंह ने कहा कि अजय चौटाला 14 दिन की पैरोल पर बाहर आए हैं. पार्टी के गठन के बाद पहली बार अजय चौटाला पैरोल पर बाहर आए हैं. अब आने वाले 1-2 दिन में कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर जींद उपचुनाव के प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी. बता दें कि जींद में 28 जनवरी को उपचुनाव का मतदान होगा और 31 जनवरी को मतगणना होगी.