अलीगढ़: गौरक्षकों पर हुए केस खिलाफ पंकज धवरैया का विवादित बयान

ख़बरें अभी तक।  अलीगढ़ में आवारा जानवरों को लेकर मच रहे बबाल के बाद गौरक्षकों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमे लगाने को लेकर नया बवाल खड़ा हो गया है। हाथरस से अपने सहयोगियों के साथ आये पंकज धवरैया द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मीटिंग कोतवाली इगलास में स्थित बरेली फर्नीचर हाउस पर रखी गई थी। लेकिन आज से पहले इस मीटिंग का स्थान कहीं और बताया जा रहा था। लेकिन किसी राजनीति और प्रशासनिक दबाब में आकर स्थान का बदलना बताया जा रहा है।

वहीं पंकज धवरैया ने अपने संबोधन में विवादित बयान दे डाला उन्होंने कहा पुलिस ने गौरक्षकों के खिलाफ मुकदमे वापिस नहीं लिए तो पूरा अलीगढ़ जलेगा साथ ही इगलास की जनता के बारे में कहा यहां एक कन्या पिटती रही लेकिन इगलास की जनता ने उसे बचाना उचित नहीं समझा साथ ही पंकज धवरैया ने पुलिस पर गंम्भीर आरोप भी लगाए।