द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म पर बढ़ा विवाद, मध्यप्रदेश में फिल्म नहीं होगी रिलीज

ख़बरें अभी तक। देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ऊपर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म को लेकर यूथ कांग्रेस अपना विरोध दर्ज करवा चुकी है. वहीं भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर फिल्म को अपना पूरा समर्थन दिया है। लेकिन इन सभी  विवादों के बीच कांग्रेस शासित राज्य मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। साथ ही जानकारी के अनुसार कांग्रेस शासित राज्यों में भी फिल्म पर ऱोक लग सकती है.

बता दें कि यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी यूपीए कार्यकाल पर आधारित है। पूरी फिल्म मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित है। जो 2014 में प्रकाशित हुई थी।

वहीं इस फिल्म में पूर्व पीएम के किरदार को निभाने वाले अनुपम खेर ने कहा कहा है कि फिल्म तो कांग्रेस नेता पर फिल्म बनी है उन्हें खुश होना चाहिए। आपको भीड़ लेकर भेजनी चाहिए फिल्म देखने के लिए क्योंकि उसमें डायलॉग हैं जैसे- मैं देश को बचाउंगा। जिस से लगता है कि कितने महान हैं मनमोहन सिंह जी।’