उत्तर प्रदेश में भारतीय समाज पार्टी का आरक्षण को लेकर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक।  उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के सहयोगी दल के रुप में सरकार में शामिल भारतीय समाज पार्टी का आज प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर आरक्षण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश के मऊ जनपद में भी जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के बाहर धरना स्थल पर भासपा के जिलाध्यक्ष इन्दल राजभर ने भासपा के जनपद स्तरीय नेता, व कार्यकर्ताओं के साथ में धरना प्रदर्शन किया। आरक्षण की मांग को लेकर आज भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्राकश राजभर के निर्देश पर प्रदेश के सभी जनपदों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गिया।

भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष इन्दल राजभर ने कहा कि आज पूरे प्रदेश के 75 जिलों में भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर आरक्षण को लेकर प्रदर्शन किया है । जिलाध्यक्ष का कहना है कि हमारी मांग है जो सामाजिक न्याय समिति ने रिपोर्ट सौंपी है उसका वर्गीकरण करके हमारी माँगो को पुरा किया जाए। जो 27 प्रतिशत आरक्षण है उसका वर्गीकरण करके आरक्षण दिया जाए। हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरकार में रहते हुए लड़ रहे है । हमारा का यह धरना सरकार के खिलाफ है।