एक ही दिन चल सकता है हरियाणा विधानसभा शीतकालीन, विपक्ष ने जताया विरोध

ख़बरें अभी तक। अबकी बार हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र बेहद छोटा रहेगा. इस बार सरकार इस सत्र को सिर्फ एक दिन के लिए बुलाना चाहती है मगर विपक्षी दल इसको ज्यादा दिन बुलाने पर अड़े है ताकि सरकार से सवाल जबाव हो सके. बढ़ते दबाव से सरकार इस सत्र को ज्यादा से ज्यादा दो दिन का कर सकती है. विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में सत्र की अवधि तय होगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली कैबिनेट की बैठक में शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर को बुलाने का निर्णय हुआ है। विधानसभा सचिवालय के मुताबिक सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा। 29 व 30 दिसंबर को शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा।