पांच राज्यों में हार के बाद नगर निगम में खिला कमल, भाजपा ने किया क्लीन स्वीप

ख़बरें अभी तक। 5 राज्यों में हार के बाद हरियाणा से बीजेपी के लिए राहत भरी खबर आ रही है. 5 जिलों के नगर निगम चुनाव में मेयर के नतीजे आ गए है. पानीपत, करनाल, यमुनानगर और हिसार, रोहतक में कमल खिल चुका है. भाजपा मेयर प्रत्याशी अवनीत कौर ने 74 हजार 940 वोटों से जीत हासिल की है. वहीं करनाल और हिसार से भी भाजपा मेयर प्रत्याशियों ने जीत हासिल कर ली है. हिसार से भाजपा मेयर प्रत्याशी गौतम सरदाना ने 27 हजार 938 वोटों से जीत हासिल की.

 

यमुनानगर में भाजपा मेयर उम्मीदवार मदन चौहान 40678 वोटों से विजयी. मदन चौहान को 91642 वोट पड़े. वहीं राकेश काका को 50964 वोटे पड़े. बता दें कि मेयर की पांचों सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे थे.

वहीं पानीपत के 14 वार्डों में भाजपा के पार्षदों की जीत हुई है. माना जा रहा है कि हरियाणा में हुए इन पांच नगर निगमों और दो नगरपालिकाओं के चुनाव नतीजों का प्रदेश की राजनीति पर काफी असर पड़ेगा. इससे राज्‍य में भविष्‍य की दिशा तय होगी. एक बात तो तय है कि जब तक नतीजे नहीं आ जाते तब तक उम्मीदवारों के साथ-साथ विभिन्न दलों के दिग्गज नेताओं की सांसें थमी रहेंगी.