रोडवेज कर्मी अपनी मांगों को लेकर बैठे भूख हड़ताल पर

ख़बरें अभी तक। रोङवेज कर्मचारी एक बार फिर सरकार से टकराव के मुड में हैं। रोङवेज कर्मचारी आज प्रदेश भर में 24 घंटे की भूख हड़ताल पर रहे और अपनी मांग पूरी ना होने पर जल्द ही आंदोलन के लिए बड़ा फैसला लेने की बात कही ।

भिवानी बस स्टैंड पर भूख हड़ताल पर बैठे रोडवेज कर्मचारी नेता राजकुमार दलाल व हरज्ञान घणघस ने कहा कि उनकी मांग 720 नीजि बसों को रोङवेज बेठे में शामिल ना करने, सभी पदों पर भर्ती से पहले ऑवर टाईम खत्म ना करने, बसों का गांवों में रात्रि ठहराव जारी रखने, 2016 में भर्ती किए गए 365 कंडेक्टर्स को ना हटाने आदि की हैं। रोङवेज कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो रोङवेज तालमेल कमेटी जल्द ही बङे आंदोलन का फैसला लेगी।